Chat GPT क्या है, कैसे काम करता है और इसे पैसे कैसे कमाए।Chat GPT Kya Hai

कुछ दिन से चर्चा हो रही है कि Chat GPT Kya Hai। सब लोग इसके बारे में सर्च कर रहे हैं और कहा जाता है कि यह Google को Blogger को ख़तम कर सकता है।

तो मित्रो Chat GPT 30 November 2022 को लॉन्च किया गया था और लॉन्च के 7 दिन में इसके 10 Million User हो चुके थे। लॉन्च होते ही यह बहुत ही चर्चा का विषय बन चुका है।Chat GPT को एक टूल भी कह सकते हो जिसको open AI के द्वारा बनाया गया है। जो कि गूगल की तरह काम करता है। आप गूगल में कुछ सर्च करते हो तो आपको सर्च रिजल्ट में आर्टिकल मिल जाता है और Chat GPT में आपको कुछ सर्च करते हो तो यह आपको answer लिखे बता है।

थोड़ी जानकारी देता हूं कि आपको आज इस लेख में Chat GPT Kya Hai, यह कैसे काम करता है और Chat GPT से पैसे कैसे कमाए और जिसे जुड़े सारे सवाल के जवाब आपको हमारी वेबसाइट में मिलने वाले है।

Chat GPT क्या है(Chat GPT Kya Hai in Hindi)

पहले chat GPT पूरा नाम क्या हैं वह जान लेते हैं इसका पूरा नाम चैट जनरेटिव प्री ट्रेंड ट्रांसफार्मर है जो open AI के द्वारा बनाया गया एक chatbot है। यह artificial intelligence पे काम करता है।

Chat GPT उसके नाम की तरह है उसमे आप टैक्स्ट फॉर्मेट में बात कर सकते हो और जवाब आपको टैक्स्ट फॉर्मेट में ही प्राप्त होगा। यह अभी English language कि ही सपोर्ट करता है। इसमें आपको विस्तृत रूप में questions का answer मिलता है।

गूगल में आप कोई भी इंक्वायरी सर्च करते हो तो आपको लाखो में बहुत सारी वेबसाइट देखने को मिल जाता है। एक तरफ chat GPT आपने यूजर को सीधा जवाब देता है और इसमें आप कोई भी application, YouTube scripts, biography, essay और टूल कैसे बनाना है इन सबकी जानकारी आपको लिख के बताए जाती है।

Chat GPT कि अधिकारी वेबसाइट chat.openai.com और कुछ मिली जानकारी के अनुसार इसके यूजर कि संख्या 1 Million से ज्यादा तक पहुंच चुकी है।

Chat GPT का पूरा नाम(Chat GPT Full form)

Chat GPT का पूरा नाम Chat Generative Pre Trained Transformer है। जो कि गूगल से एक दम अगल तरीके से काम करता है।

Chat GPT का इतिहास

Chat GPT कि शुरुआत sam Altman के व्यक्ति द्वारा और Elon Musk इन दोनों मिलकर chat GPT कि शुरुआत की गई थी और यह एक non- profit  कंपनी थी जो कि कुछ सालो के बाद Elon Musk ने इस प्रोजेक्ट को बीच में ही छोड़ दिया था।

इसके बाद Chat GPT को Bill gates कि Microsoft company ने इसके साथ बहुत बड़े इन्वेस्ट करके इसमें निवेश किया और तारीख 30 November साल 2022 के दौरान Chat GPT को एक प्रोजेक्ट कि तरह पूरी दुनिया में लॉन्च किया। Open ai  के CEO sam Altman के मुताबिक इसमें लॉन्च के 7 दिवस में ही 10 Million User हो चुके थे और यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यह रिकॉर्ड आज किसी भी applications नहीं बना सका है।आपको पता चल गया होगा कि यह लोगो में कितना पसंदीदा हो चुका है।

Chat GPT कैसे काम करता है।

अब हम आपको बता देने वाला है कि chat GPT कैसे काम करता है और इसकी वेबसाइट कैसे काम करती है उसकी पूरी संपूर्ण जानकारी आपको मिल जाता है। Chat GPT के पास पहले से ही पब्लिक का  पूरा डेटा save रहेता है और जब आप इसे कोई भी सवाल करते हैं तो यह आपको गूगल में जो पहले से डेटा मौजूद है उस में से लेकर आपके मोबाइल या laptops के स्क्रीन में दिखाया जाता है।

Google में आपको बहुत ही महेनत करनी पड़ती है कि आपको आपके सवाल का पूरा और अच्छा जवाब प्राप्त हो। परंतु यह Tool पूरी तरह से जान लेता है कि आपको कोन सी बात जाननी है और यह आपको पूरी माहिती टेक्स्ट के माध्यम से मिल जाती है।

इसमें आपको यह options मिलता है कि इसके द्वारा बताई गई जानकारी से आप संतुष्ट है या नहीं है और आपके से जो भी डेटा शेर करता है यह उसे लगातार अपडेट करता रहता है। आपको यह बात पता नहीं होगी की chat GPT कि एक ट्रेनिग चल रही है जो 2022 में ख़तम होने वाली है। इसलिए इसके बाद जो घटना हो चुकी है या भविष्य में होने वाली है इसकी पूरी जानकारी देने यह असमर्थ है।

Chat GPT कि विशेषताएं

चलिए अब आपको यह बता देते हैं कि chat GPT कि विशेषताएं क्या है और आपको यह नहीं पता होगा कि यह आपका काम एक दम आसान तरीके से कर सकता है। इसका जवाब आपको टैक्स्ट फॉर्मेट में मिलता है।

  • इसमें आप कोई भी सवाल करते हो तो आपको पुरा जवाब एक टैक्स्ट फॉर्मेट में देखने को मिल जाता है।
  • जो आप एक ब्लॉगर हो तो यह आपके लिए एक अच्छा लंबा कन्टेंट लिखके दे सकता है। जो आपका काम थोड़ा कम कर सकता है परंतु इसमें आपको थोड़ा चेंज करना होता है।
  • Chat GPT का उपयोग करना बिल्कुल ही फ्री है इसमें आपको कोई भी पैसा देने की जरूरत नहीं है।

आप chat GPT से कोई भी सवाल पूछते हो तो आपको तुरंत ही जवाब मिल जाता है।

  • आप की कोई भी YouTube channel है तो आपको एक script लिख नी पड़ती है। तो यह काम आपका chat GPT थोड़ी ही समय में आपका काम कर सकता है।
  • Chat GPT में आप निबंध, बायोग्राफी आदि कोई भी चीज टैक्स्ट फॉर्मेट में विस्तृत रूप मिल जाता है।

Chat GPT का इस्तेमाल कैसे करते हैं।

चलिए अब आपको इस माहिती प्रदान करते हैं कि आप chat GPT का इस्तेमाल कैसे करे।तो इसके लिए आपको open AI कि ऑफिशियल वेबसाइट जाना होगा और वहां आपको पूरा अकाउंट बनाना होगा। तब जाके आप chat GPT का इस्तेमाल कर सकते हो।

अभी इस वेबसाइट को यूजर करना और अकाउंट क्रिएट करना बिल कुल फ्री है और भविष्य में chat GPT का उपयोग करने का चार्ज लिया जा सकता है।तो आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें के chat GPT का इस्तेमाल कर सकते हो।

Step 1: सबसे पहले आपको आपने मोबाइल या लैपटॉप में इंटरनेट कनेक्शन को ऑन करना होगा और इसके बाद कोई भी browser को ओपन करे।

Step 2: browser ओपन करने के बाद आपको chat.openai.com वाली वेबसाइट ओपेन करे।

Step 3: उसके बाद आप वेबसाइट के होम पेज में आएगे और फिर आपके सामने 2 विकल्प दिखाई दे रहे हैं जिसमें पहला log in और sign up होगा। आपको आपन अकाउंट क्रिएट करना है तो आपको sign up पे क्लिक करना होगा।

Step 4:  वहां आपके पास Email Id, Microsoft account और Gmail account इन सभी में से एक का इस्तेमाल करके आप अकाउंट बना सकते हो।Gmail id से अकाउंट बना ने के लिए आपको कंटिन्यू  with Google का option पे क्लिक करें।

Step 5:  फिर आपको आपके मोबाइल या लैपटॉप में जिस ईमेल आईडी का उपयोग करते हो वह सारी आईडी आपको देखने को मिल जाती है। अब आप इस ईमेल आईडी का उपयोग करना चाहते हो। उस आईडी पे क्लिक करें।

Step 6:  उसके बाद आपको एक बॉक्स में आपका नाम इंटर करना होगा और दूसरे में आपका मोबाइल नंबर डालना होगा फिर कंटिन्यू बटन पे क्लिक करें।

Step 7: फिर आपने जो मोबाइल नंबर पहले डाला था उसमे एक OTP आया था और उस ओटीपी को आपको chat GPT में डालना होगा कि वेरिफाई अकाउंट में क्लिक करें।

उसके बाद आपका अकाउंट chat GPT में बन चुका है और आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो।

Chat GPT से पैसा कैसे कमाए।

अब आपको जानके खुशी होगी आप chat GPT का उपयोग करके बहुत सारे पैसे कमा सकते हो।अब आपको सवाल होगा कि chat GPT का से पैसा कैसे कमा सकते है। तो चलिए में बता हूं

आप कोई भी एक ब्लॉग जरू करके इसके लिए आपको जो भी कन्टेंट चाइए तो यह chat GPT से मिल जाएगा। परंतु एक बात का यह ध्यान रखें कि यह आर्टिकल अपडेट है और उसमे आपको आपनी तरफ से कुछ चेंज करना होगा। इसे copy,past ना करे।

दूसरा की आप किसी भी व्यक्ति की वेबसाइट बनने में मदद कर सकते हो और इसमें भी आपकी chat GPT मदद कर सकता है। आपको यह लिखना है कि वेबसाइट कैसे बनाए तो आपको पूरी जानकारी प्राप्त होगा जाएंगी।

Chat GPT के फायदे

अभी chat GPT launch हुआ और लोगो इसके क्या फायदे है उसके बारे में जानने की इच्छा हो रही है। तो चलिए नीचे दिए कुछ फायदे के बारे में जानने की कोशिश करते हैं।

1. सबसे पहले फायदा यह की कोई यूजर इसमें सवाल पूछता है तो उसका विस्तार में पूरा जवाब टैक्स्ट फॉर्मेट में मिल जाता है।

2. जब आप गूगल कुछ भी सर्च करते हो तो आपको बहुत सारी वेबसाइट देखने को मिल जाती है। परंतु chat GPT में आपको सही जवाब।

3. Chat GPT में एक नया फीचर यह है कि आपको कोई भी सवाल के साथ आप पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हो तो इसकी सूचना आप chat GPT को दे सकते हो। उसके बाद वह माहिती अपडेट कर लेता है।

4. Chat GPT का अभी उपयोग करना एक दम फ्री है और उसके लिए यूजर को कुछ भी चार्ज नहीं कर होगा।

Chat GPT के नुकसान

तो आपको पता चल गया होगा कि chat GPT से क्या है और इसके फायदे। तो सभी वस्तु या सेवा की कुछ ने कुछ फायदे और नुकसान भी होता है। तो chat GPT के नुकसान क्या हैं उसके बारे में जानने है।

1. वर्तमान में chat GPT में आपको एक ही भाषा मिलती है जो कि English language है। इसका उपयोग यह कर सकता है जो कि English language को जानता हो। भविष्य में उसने बहुत भाषा आ सकती है।

2. ऐसा जरूरी नहीं है कि इसके पास पूरी जानकारी आपको मिल जाती है।

3. तो यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जिसकी ट्रेडिंग 2022।को ख़तम हो गई है। फिर आपको 2022 मार्च के बाद की जानकारी आपको मिल जाती है।

4. आपको इसमें एक लिमिटेड होता है इतने समय तक आप इसका उपयोग कर सकते हो और फिर आपको कुछ चार्ज देना होगा। यह चार्ज कितना होगा इसकी कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं है।

क्या chat GPT Google कि जगह ले सकता है?

हमने सब अगल अगल न्यूज़ वेबसाइट को ध्यान से खोला और जानकारी प्राप्त की अभी chat GPT के पास पूरी जानकारी प्राप्त नहीं और यह गूगल कि जगह नहीं ले सकता है।

आपको पहले बता गया था कि इस ट्रेनिंग दी गई है और यह आपको इतनी ही माहिती दे शकात है जितना उसे ट्रेनिंग दी गई हो। Google में ऐसा नहीं है इसमें आपको बहुत ज्यादा में जानकारी मिलती हैं सिर्फ टैक्स्ट फॉर्मेट नहीं बल्कि वीडियो, ऑडियो,Image जानकारी प्राप्त हो जाती है।

Read Also

Website Kya Hai.

Email kya hai.

Paytm KYC kaise kare.

PhonePe UPI ID Delete kaise kare.

CPU kya hai.

Referral code meaning in hindi.

FAQs

1. Chat GPT का पूरा नाम क्या है?

Chat GPT का पूरा नाम Chat Generative Pre-Trained Transformer है।

2. Chat GPT क्या है?

Chat GPT एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस boat है जो कि आपके सवाल का सही जवाब आपको टैक्स्ट फॉर्मेट में देता है।

3. Chat GPT कब लॉन्च हुआ था?

Chat GPT को 30 November 2022 को लॉन्च किया गया था।

4. Chat GPT कि अधिकारी website कोन सी है?

Chat GPT कि अधिकारी वेबसाइट openai.com है।

5. Chat GPT कोन सी भाषा को सपोर्ट करता है?

अभी chat GPT English language को सपोर्ट करता है और भविष्य में और भी भाषा देखने को मिल सकती है।

निष्कर्ष

मित्रो आज आपने chat GPT kya hai,फायदे और इसे पैसे कैसे कमाए इत्यादि की जानकारी प्राप्त की गई है।chat GPT के पास पूरी जानकारी नहीं है और यह गूगल को कभी भी रिप्लेमेंट नहीं कर सकता है। गूगल के पास दुनिया भर की जानकारी है और भविष्य में chat GPT चार्ज ले सकता है परंतु गूगल कभी भी अपने यूजर से कोई भी चार्ज लेने वाला नहीं है।

Forum Visit Now
YouTube channel Visit Now
Website Home page Visit Now

अगर आज कि यह जानकारी Chat GPT Kya Hai आपको यूज फूल और अच्छी लगी हो तो आप के मित्रो या social media में जरूर शेर करे।

Thank you for reading my article…

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Join Our WhatsApp Group - JOIN NOW

Join Our Telegram Group - JOIN NOW

Leave a comment