आज का युग कंप्यूटर का है और आपको कंप्यूटर में सारा काम करना आना चाहिए। तो आज हमारा टॉपिक computer में ms word kya hai(MS word क्या) और इसके क्या लाभ है।
कुछ लोगों को पता होगा कि MS word कैसे काम करता है परंतु कुछ मित्रो को नहीं पता है कि MS word kya hai तो यह एक Microsoft कि तरफ से एक सबसे बढ़िया सॉफ्टवेर है जिस में आप कोई भी ऑफिस काम सरल तरीके से कर सकते हैं।
यदि आपको ms word kya hai और इसे जोड़ी माहिती चाहिए तो आपको आज यह लेख पूरा पढ़ना। होगा जिसे आप कोई भी जानकारी से वंचित न रहे। तो चलिए जल्दी से जरू करते हैं,
MS word क्या है (ms word kya hai)
MS word एक word processing है।ms word का पूरा नाम Microsoft word है जो आपको सिर्फ Window Operating system में देखने को मिलता है। यह software बहुत प्रचलित है।
MS word Microsoft software कंपनी द्वारा 1988 बनाया गया था। इसका उपयोग ऑफिस, स्कूल, कॉलेज में ज्यादा उपयोग किया जाता है। समय पर ms word के बहुत सारे version आपको देखने को मिल जाता है।
इस में आप लंबी डॉक्यूमेंट, resume, documents को एडिटिंग, टेक्स्ट बोल्ड, क्रिएट, page set-up, spelling check, grammar finding, printing, save इत्यादि सारे डक्यूमेंट के काम कर सकते हो।आप इसमें कोई भी फाइल को ऑटो save भी कर सकते हो।
एमएस वर्ड किसने बनाया
Microsoft ने ही ms word बनाया है और इसकी स्थापना 4 अप्रैल 1975 में बिल गेट्स ने किया था।ms word 1988 में उसका पहला version दुनिया में लाया गया था।
एमएस वर्ड के लाभ (benefits of ms word)
तो हम बहुत सारे application को उपयोग करते होगे। जिसे हमारा काम स्पीड और अच्छे तरीके से कर सके। कुछ सॉफ्टवेर में हमे कुछ नई और काम के फीचर्स चाहिए जो कुछ में देखने को नहीं मिलता है।
आपको हम बनाते वाले है कि आप जो ms word का उपयोग करते हो उसके लाभ क्या है। जो आपको नहीं पता होगे तो चलिए start करते हैं।
1. ms word कि प्रोसेसर की मदद से हम कोई भी Documents को save कर सकते हो और उसकी बहुत सरी कॉपी बनाकर रख सकते हो। जो आपको कोई documents को चेंज करना हो तो उसे अलग रख सकते हो और आपको कोई भी टेक्स्ट एडिटिंग कर सकते हो।
2. ms word को कियू free grammar documents कहे ते है। तो आप जब भी Microsoft word में टाइप करते हो तो आपको उसमे क्या grammar Error और क्या स्पेलिंग मिस्टेक है वो भी पता चल जाता है।
3. आपने अपने ऑफिस के लिए कोई भी Documents को बनाया होगा और आपको उसे दूसरे application में share करना चाहते हो तो यह काम ms word सरल तरीके से कर सकते हो। जैसे कि आपका एक documents ms word में और आपको उसे PowerPoint में शेर करना चाहते हो तो वो भी सरल तरीके से कर सकते हो।
4. आप ms word में कोई भी Documents की एक से ज्यादा कॉपी निकाल बना सकते हो और आपको दुबारा टाईप करने की जरूरत रहेती नहीं है।
5. आप अपने ऑफिस कोई भी फाइल में password लगा सकते हो और जिसको फाइल भेजनी हो उस तक फाइल पूछती हैं और कोई भी दूसरा व्यक्ति देख नहीं सकता है।
एमएस वर्ड कितने प्रकार के होते हैं।
विकिपीडिया बुताबिक कुल 14 version ms word के देखने को मिल जाते हैं। हर एक नई version में नई फीचर्स एड देखने को मिल जाते हैं।
पुराने version में कम tool और features देखने को मिलते हैं। नई में ज्यादा फीचर आते हैं।ms word के कुछ महतव version 2000,2002,2003,2007,2010,2013 इत्यादि देखने को मिलता है।
एमएस वर्ड विशेषताएं(ms word Properties)
- ms word एक user-friendly version है जिसमें आप कोई भी काम सरल तरीके से और स्पीड से कर सकते हो।
- इसमें आप आपने document को ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए इन में बहुत सारे Tool और ऑप्शंस देखने को मिलते हैं।
- ms word का उपयोग करे के कोई भी Documents किसी भी भाषा में बना सकते हो।
- आपके दूसरे कोई पेज या document को सरल तरीके से लिंक कर सकते हो।
- Microsoft word में आपको autocorrect का एक विकल्प मिलता है जो आपके spelling mistakes को ठीक करने में मदद करता है।
- इसमें आप कोई भी PDF file को एडिट करने की सुविधा मिलती है।
- ms word आपकी कोई भी फाइल को किसी भी फॉर्मेट में save कर सकते हो।
- ms word में आपको बहुत सारे कमाल के फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जैसे कि border, table, shading, graph, Chat इत्यादि आपने document में एस्टिंग कर सकते हो।
- 3D शेप कि सुविधा ms word में देख सकते हो।
ms word में क्या features है
अब हम आपको ms word में कोन कोन से फीचर्स देखने को मिलते हैं उसकी चर्चा करने वाले है।
1. Spelling And Grammar checker
जब भी आप ms word में कोई documents बना कर उसमे टाइपिंग करते हो तो इसमें एक आपकी grammar ठीक करने का एक विकल्प देखने को मिलता है। जो आपको ठीक से English नहीं आती तो भी आप टाइप कर सकते हो और गलत कीवर्ड के ऊपर उसका सही कीवर्ड की सहला देती है।
2. Auto Text
आपको नाम से ही पता चल गया होगा कि ms word में हम जिन शब्दों को ज्यादा उपयोग करते हो और उसे ऑटो टेक्स्ट options में जोड़ देता है। जब भी उस सब्द से जुड़े कीवर्ड टाईप करते हो तो हमें ऊपर उस शब्द को उपर दिखने लगता है।
3. Autocorrect
आपने ms word में कोई भी गलत शब्द टाईप किया और जब हम स्पेस बटन क्लिक करते हैं तो वह शब्द auto-correct की मदद से सही हो जाता है।
4. Header
Header का उपयोग कोई भी page बनाते हो उसमे आपको कोई भी हेडर बनाना होगा तो ms word में यह विकल्प देखने को मिलता है। जिस में नाम , तारीख, पेज नंबर इत्यादि लिखा जाता है।
5. Footer
ms word में आपको कोई भी पेज में सब से नीचे भाग को फूटर कह सकते हो और यह विकल्प आपको ms word में दिखने को मिल जाता है।
6. Page formatting
ms word में आपने कोई पेज त्यार किया गया है और अब आपको इसकी प्रिंट निकाल ने से पहले आपको page को सेटअप करना रहेता है जिस में आप आपने कंटेंट को दाए और बाए करके formatting कर सकते हो।
7. Page Number
इस का उपयोग से आपक कोई भी पेज को नंबर दे सकते हो।
8. Find, replace
आपने कोई भी Documents को त्यार किया गया है और आपको लगता है कि उसमे कोई भी भूल होई है तो आप उसको पूरे पेज में कहा find करेगे तो आपको ms word में find और replace का विकल्प से आपको कोई भी गलत शब्द टाइप करना है और फिर सही कीवर्ड टाईप करके उसे रिप्लेस कर सकते हो।
9. Create a Table
आपको जो आपने कोई पेज में टेबल एड करना चाहते हो तो आपको इसकी सुविधा ms word में देखने को मिलती है जिसे आप आपने पेज और ज्यादा आकर्षित बना सकते हो।
एमएस वर्ड कैसे start करे.
हर एक window में ms word को स्टार्ट करने का तरीके अगल होते हैं परंतु आज हम कुछ ऐसे तरीके बताने वाले है कि जो window 7,8,10 सभी के लिए समान रहेंगे।
Click the start button – all programs – ms office – select Microsoft word.
Read Also
FAQs
एमएस वर्ड क्या है विस्तार से समझाइए?
MS word एक word processing है।ms word का पूरा नाम Microsoft word है जो आपको सिर्फ Window Operating system में देखने को मिलता है। यह software बहुत प्रचलित है।
एमएस वर्ड के उपयोग क्या क्या है?
ms word में आप कोई भी स्पेलिंग मिस्टेक चेक, टेबल,3D text, graph, page numbers, Page formatting का उपयोग कर सकते हो।
एमएस वर्ड कितने प्रकार के होते हैं?
नई में ज्यादा फीचर आते हैं।ms word के कुछ महतव version 2000,2002,2003,2007,2010,2013 इत्यादि देखने को मिलता है।
एमएस वर्ड में कितने Tab होते हैं?
ms word में आपको 5 tab देख सकते हो।
एमएस वर्ड में कितने menu होते हैं?
ms word में कुल आपको 14 मेनू देखने को मिल जाते हैं।
MS word में कितने text Alignment हैं?
ms word में आपको चार प्रकार के text alignment देखने को मिल जाते हैं।1. Right alignment 2. Left alignment 3. Justify alignment 4. Center alignment.
निष्कर्ष
आशा है कि आज यह लेख MS word क्या है (ms word kya hai) पसंद आया होगा और आज आपने कुछ नया सीखने को मिला होगा।
जो आपको ms word kya Hai के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करनी चाहते हो और हमारी कोई भी भूल सुधार ना चाहते हो तो हमें कॉमेंट करे और सोशल मीडिया में जरूर शेयर करें।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Join Our WhatsApp Group - JOIN NOW
Join Our Telegram Group - JOIN NOW