PhotoShop क्या है | Photoshop कैसे चलाते है।

इस आर्टिकल में यह जानकारी दी जाएंगी की ये Photoshop Kya Hai? फोटोशॉप कैसे चलाते हैं, फोटोशॉप का क्या इतिहास रहा होगा। ऐसे वाक्य शायद आपने अपने दोस्तों के बिच या स्कूल, कॉलेज में बहुत बार सुना होगा। लेकिन शायद जो technical background से नहीं है उन्हें इसका मतलब शायद समझ में नहीं आया होगा।और शर्म के मारे हम ने शायद किसी से पूछे भी नहीं हो लेकिन इसमें घबराने की कोई जरुरत नहीं है क्यूंकि आज हम इस article में फोटोशॉप क्या है, इसे कैसे इस्तमाल किया जाता है, इसके कुछ महत्वपूर्ण tools के बारे में जानने वाले हैं।

अगर आप कंप्यूटर का उपयोग करते हैं और आपको फोटोग्राफी का बहुत शौक है तब तो ये Photoshop का software आपके system में जरुर install हुआ होगा।  ये Photoshop अब तो एक multimedia application की list में आता है, इसके बहुत सारे उपयोग के लिए अगर आप कुछ सोच रहे हैं।और अपने ideas को एक लोगों के सामने लाना चाहते हैं तब तो ये Adobe Photoshop आपके लिए सबसे एक अच्छा हथियार है।

फोटो को editing करने के लिए इसका इतना इस्तेमाल होता है पुरे विश्व में की आप फोटो editing के जगह में Photoshop का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, या यह कहे की फोटो एडिटिंगPhotoshop का byword होता है।Photoshop क्या है इस article में मैंने Photoshop के विषय में पूरी जानकारी देने की कोशिश करी है उम्मीद है ये आपको पसंद आयेगा।

फोटोशॉप क्या होता है – What is Photoshop 

फोटोशॉप एक फोटो एडिटिंग सॉफ़्टवेयर है। इसका उपयोग लगभग 25 वर्षों से किया जा रहा है।यह दुनिया में सबसे लोकप्रिय और प्रसिद्ध सॉफ्टवेयर में से एक है। हम अक्सर शादियों पार्टियों में फोटोशूट करवाते हैं और एल्बम्स बनवाते हैं। तो उन्हें फोटो की एडिटिंग होती है जिसको फोटोशॉप कहते हैं। फ़ोटोशॉप का उपयोग फ़ोटो और छवियों को edit करने, डिज़ाइन बनाने और बहुत कुछ करने के लिए किया जा सकता है। एक बेहतर डिज़ाइनर या एडिटर बनने के फ़ोटोशॉप का उपयोग कैसे करें। इस प्रकार की कई जानकारी सोशल मीडिया पर उपलब्ध है।

फोटोशॉप का उपयोग कोई भी व्यक्ति आसानी से कर सकता है  यह केवल पेशेवर व्यक्ति के लिए नहीं है,  जो व्यक्ति अपनी फोटो को edit करना चाहता है और उन्हें बेहतर दिखाना चाहता है।इस software दो भाइयों के द्वारा Thomas और John Knoll सन 1988 में बनाया गया था। सन 1989 में, John ने इस program को Adobe Systems को पूरी तरह बेच दिया था, एडोब फोटोशॉप का मतलब होता है कि फोटो को एडिटिंग करना। और डिजाइन करना।और जिसे बाद में “Photoshop” के नामसे market लॉन्च किया गया।

तब से लेकर यह program पुरे graphics industry में एक editing standard बनकर प्रसिद्ध हो गया। इसे बाद में दोनों macOS और Windows के लिए बनाया गया, लेकिन Linux के लिए नहीं ।

 फोटोशॉप का इतिहास क्या है?

फोटोशॉप का आविष्कार थॉमस क्नॉल है। जिसने अपनी पी. एच. डी के दौरान इस इमेज एडिटिंग प्रोग्राम्स की शुरुआत अपने Macintosh Plus कम्प्युटर पर की थी। दरअसल, थॉमस एक ऐसा प्रोग्राम्स का development कर रहे थे जो ग्रेस्केल में इमेज को प्रदर्शित करता । और उन्हें कामयाबी भी मिली। थॉमस ने सन 1987 में अपना पहला प्रोग्राम बना लिया जिसे Display नाम दिया। john knoll को इस प्रोग्राम के बारे में पता चला जो industrial light and magic मैं कार्यरत थे । उन्होने इस प्रोग्राम को फुल इमेज एडिटिंग प्रोग्राम में विकसित करने की सलाह अपने भाई को दी और इस तरह दोनों भाईयों ने मिलकर फोटोशॉप को तैयार किया।

  • इस प्रोग्राम का नाम बदलकर उन्होने ImagePro रखना  चाहा। मगर, कुछ प्रॉब्लम की वजह से यह नाम उपलब्ध नहीं था। इसलिए इसका नाम Photoshop रखा गया। जिसकी शुरुआत में 200 फोटोस बेची गई। इस प्रोग्राम की कामयाबी से प्रभावित होकर सन 1988 मैं Adobe System ने इसे खरिद लिया और फिर Adobe Photoshop कहलाया। इसके बाद एडोबे फोटोशॉप के बहुत सारे version बाजार में आ चुके है। और इसे कई नाम भी मिल चुके है।
  • 2003 तक फोटोशॉप के कुल 7 version डेवलप किये जा चुके थे जिसे Photoshop 7.0 के नाम से भी जानते है। मगर, इसके बाद फोटोशॉप को Creative Suite के साथ Rebrand किया गया और इसका अगला version Photoshop 8.0 विकसित कियाजो Creative Suite के साथ था।
  • Photoshop Creative Suite का नाम बदलकर Creative Cloud रखा गया जो 2013 के बाद सभी वर्ज़न के साथ जोड़ा गया। और आज फोटोशॉप को Adobe Photoshop Creative Cloud की ब्रैंडिंग के साथ बेचा जा रहा है।
  • फ़ोटोशॉप 1988 में थॉमस और जॉन नॉल द्वारा बनाया गया था तब से, यह रेस्टर ग्राफिक्स संपादन में वास्तविक उद्योग मानक बन गया है, जैसे कि “फोटोशॉप” शब्द “फ़ोटोशॉप एक “फोटोशॉपिंग” और “फ़ोटोशॉप प्रतियोगिता” के रूप में एक क्रिया बन गया है, हालांकि एडोब इस तरह के प्रयोग को हतोत्साहित करता है।

फोटोशॉप टूल्स के उपयोग और उनके नाम – Photoshop Tools name and uses

एक प्रकार की पट्टी होती है जो बाएं तरफ होती है जिसमें विभिन्न प्रकार के टूल रखे होते है. इनकी संख्या फोटोशॉप के version पर निर्भर करती है। क्योंकि फोटोशॉप के अपडेटेड और नए version में इन टूल्स की संख्या बढ़ाई जाती है और कुछ पुराने टूल्स को हटा दिया जाता है। यानी कि इसमें टूल्स को बढ़ा भी सकती है और घटा भी सकते हैं इसलिए आप इन टूल्स का उपयोग करने से पहले फोटोशॉप के version का ध्यान अवश्य रखें।

फोटोशॉप के पहले version से लेकर अबतक कुछ टूल्स ऐसे है जो सभी वर्जन में समान रहते है. हम यहाँ इन्ही टूल्स के बारे में जानकारी दे रहे है

  • Selection Tools: इमेज को सिलेक्ट करने के लिए इस टूल का उपयोग किया जाता हैताकि इमेज, आकृति, ग्राफिक्स को Cut, Copy, Delete, Edit, Retouch किया जा सके यह टूल कई प्रकार के सेलेक्शन टूल्स उपलब्ध करवाता है। जिन्हे युजर Down Arrow बटन पर क्लिक करके देख सकता है। या फिर राईट क्लिक करके भी देखे जा सकते है।
  • Regular Lasso: फोटोशॉप सेलेक्शन का काम इस टूल द्वारा किया जाता है युजर को सिर्फ माउस पॉइंटर के जरिए एरिया तक टूल को ले जाना पड़ता है. युजर को स्टार्ट पॉइंट से शुरू करना होता है और एंड पॉइंट पर माउस बटन को छोड़ना होता है इस दौरान कवर किया गया एरिया सेलेक्ट हो जाता है।
  • Pen Tool: पेन टूल के कई प्रकार फोटोशॉप में उपलब्ध होते हैं। पेन टूल के द्वारा पाथ बनाए जाते है।
  • Crop Tool: इमेज से उपयोग होने लायक एरिया काटने के लिए यह टोल उपयोग में लाया  जाता है। बाकि भाग अपने आप गायब हो जाता है। इसलिए इमेज क्रॉप करने पर फाईल साईज भी कम हो जाता है। इसलिए अन्य सेलेक्शन टूल तथा Marquee Tools के बजाए इसका उपयोग किया जाता है।
  • Shape Tools: इस टूल के जरिए युजर विभिन्न प्रकार के Ready-Made Shapes का इस्तेमाल अपने प्रोजेक्ट में कर सकता है। क्योंकि फोटोशॉप में बहुत प्रकार की शेप्स दी जाती है। जिन्हे माउस को ड्रैग करके बनाया जा सकता है।
  • Lasso Tool: इस टूल के द्वारा युजर माउस को ड्रैग करके मन पसंद एरिया को सेलेक्ट किया जा सकता है।इस टूल में तीन प्रकार के टूल उपलब्ध होते है।
  • Polygonal Lasso: यह टूल केवल सीधी लाईन में सेलेक्शन करने के लिए उपयोग में लाया जाता  है।इसलिए कोनेदार ग्राफिक्स को सेलेक्ट करने के लिए इसका उपयोग बेहतर  माना जाता है।
  •  Magnetic Lasso : यह टूल अपने आप सेलेक्शन करता है।बस युजर माउस द्वारा इसे सेलेक्शन एरिया तक ले जाया जाता है।यह पिक्सल के अनुसार कोने ढूँढ़कर चिन्ह बनाता रहता है। और शुरुआती बिंदु को अंतिम बिंदु से जोड़ देने से सेलेक्शन पूरा हो जाता है जिसे युजर “Marching Ants” यानि हिलती हुई रेखाओं के जरिए पहचान सकते है।
  • Marquee Tool: इस टूल का काम भी सेलेक्शन करना ही होता है। जो सेलेक्शन के लिए Rectangular, Elliptical, Single Row, Single Column आदि टूल उपलब्ध करवाता है।इसके जरिए चुने हुए एरिया को बाकि ग्राफिक्स को नुकसान पहुँचाएं बगैर संपादित किया जा सकता है।इमेज को क्रॉप भी किया जा सकता है।
  • Magic Wand Tool:  पिक्सल के आधार पर यह टूल सेलेक्शन करता है।एक जैसे वैल्यु के पिक्सल जहाँ तक होंगे उस एरिया को यह एक क्लिक पर सेलेक्ट कर लेता है। इसलिए इस टूल का उपयोग करने से पहले युजर Eyedropper द्वारा सेंपल तय करता है फिर मैजिक वांड टूल का उपयोग करने पर ज्यादा बेहतर परिणाम प्राप्त होते है।सपाट बैकग्राउंड मिटाने के लिए भी यह टूल काम आ जाता है।
  • Move Tool: मूव टूल के द्वारा इमेज तथा लेयर को इधर-उधर सरकाने का काम किया जाता है इसे की-बोर्ड से V दबाकर एक्टिव किया जा सकता है।
  • Clone Stamp Tool: डुप्लिकेट बनाने के लिए इस टूल का उपयोग किया जाता है। युजर पूरी इमेज या फिर विशेष हिस्से का क्लॉन तैयार कर सकता है.।और यह सारा काम एक क्लिक से पूरा हो जाता है।
  • Eraser Tool: ग्राफिक्स को मिटाने के लिए इस टूल का उपयोग किया जाता है।यह डिलिट करने से बेहतर टूल है ।क्योंकि एक बार में हम  पूरी इमेज के बजाए सिर्फ किसी विशेष हिस्से को ही मिटा पाने में सफल हो सकते है। और यह सिर्फ एक्टिव लेयर पर ही काम करता है।इसलिए हम अन्य लेयर की चिंता करे बगैर अपना काम कर सकते है। साधारण इरेजर के अलावा इसमें Background Eraser y Magic Eraser f मौजूद होती है.।जिनके जरिए हम बैकग्राउंड भी डिलिट कर सकते है।
  • Zoom Tool:  इमेज को छोटा-बड़ा जूम टोल के द्वारा किया जाता है।
  • Image Ready: इस बटन के जरिए युजर फोटोशॉप के साथ सम्मिलित एक अन्य प्रोग्राम Image Ready को एक्टिव कर सकता है।
  • Slice Tool: इस टूल का उपयोग करके हम ग्राफिक्स को कई भागों में बांट सकते है।और प्रत्येक भाग का अलग-अलग उपयोग भी किया जाता है. जिन्हे आप HTML तथा CSS द्वारा एक्टिव कर सकते है।

फोटोशॉप सीखने के क्या फायदे है?

पैसे कमा सकते हैं।

फोटोशॉप का इस्तेमाल करना एक Value for money Skill मानी जाती है, यह पैसे कमाने का एक जरिया है। हम अपनी इस कौशल के दम पर पैसे भी कमा सकते हैं। ऑफलाइन जहां आप अपने आसपास आप फोटोग्राफ्स बनाना फोटोज, एडिट करना शादी पार्टियों में एल्बम्स बनाना ।जैसी सुविधाएं दे सकते हैं। वही ऑनलाइन दुनिया में आप बतौर फ्रीलांसर अपने फोटोशॉप के डिजाइंस के जरिए काफी अच्छा कमा सकते है। यदि हम अपने लिए भविष्य में बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो उसके लिए  हम उसमें यदि हमें अपने बिजनेस के लिए सोशल मीडिया में प्रमोशन हेतु पोस्टर्स, बैनर्स, Logo इत्यादि डिजाइन करने की जरूरत पड़ती है तो हम अपने लिए खुद ये काम कर सकते हैं और यह काम करके खुद का पैसा बचा सकते हैं ताकि आपको किसी को हायर करने की जरूरत ना पड़े।

 यह  कुछ फायदे इनके अलावा फोटोशॉप सीखने के बाद आप कई सारे कार्यों को कर सकते हैं। और यदि आप प्रोफेशनली तरीके से काम करें तो आप फोटोशॉप सीखने के हुनर का काफी फायदा ले सकते हैं आइए जानते हैं और क्या क्या फोटो शॉप सीखकर किया जा सकता है?

  • Photo Restoration
  • Logo Design
  • Product Retouch
  • iPhone Apps Design
  • UI Design
  • Box design 3 3d Views
  • Flyer Design
  • Website Header Design Website Mockup
  • Business Card Design
  • Image background removal
  • Watermark को add और remove करने हेतु Photo Masking
  • Clipping Path Photo Editing
  •  Enhancing
  • Photo Composition
  • Color Correction
  • Banner Design • T-Shirt Design
  •  eBook cover page design

Creativity बढ़ा सकते हैं।

फोटोशॉप में दिए गए टूल्स की नियमित तौर पर प्रैक्टिस कर इसे आसानी से सीखा जा सकता है। साथ ही यदि आप नियमित तौर पर फोटोशॉप का इस्तेमाल करते हैं। तो यह आपको हर बार अपनी स्किल्स को बेहतर करने, कुछ नया क्रिएटिव करने में मदद करता है 

FAQ –फोटोशॉप से जुड़े हुए प्रश्न और उनके उत्तर

Photoshop का निर्माण कब हुआ और किसने किया

Photoshop का निर्माण सन 1988 में हुआ था, इसे दो भाइयों ने Thomas और John Knoll ने create किया था।

एडोब किसे कहते हैं?

अक्टूबर 2018 में, Adobe ने आधिकारिक तौर पर अपना नाम Adobe Systems Incorporated से बदलकर Adobe Inc कर दिया।

एडोब फोटोशॉप किसने बनाया?

फोटोशॉप को 1987 में अमेरिकी भाइयों थॉमस और जॉन नॉल द्वारा विकसित किया गया था, जिन्होंने 1988 में एडोब सिस्टम्स इनकॉर्पोरेटेड को वितरण लाइसेंस बेचा था। 

निष्कर्ष(Conclusion)

तो दोस्तों कैसे लगी आपको हमारी आज की पोस्ट जिसमे हमने आपको Photoshop Se Photo Kaise Banaye, फोटोशॉप क्या है इससे जुड़े हुए प्रश्न और उनके उत्तर के बारे में बताया हमे उम्मीद है की आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी होगी जिसमे आपको फोटो Ka Background Kaise Badle के बारे में भी जानने को मिला।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Join Our WhatsApp Group - JOIN NOW

Join Our Telegram Group - JOIN NOW

Leave a comment