हेल्लो दोस्तों,
आज सभी लोगो YouTube channel बनाकर लाखो रुपए कमा रहे हैं और आपको यह पता नहीं है कि एक YouTube channel Kaise Banaye 2023 तो आज लेख पूरा जरूर पढ़ें।
Google का YouTube एक सबसे बड़ा वीडियो platform बन चुका है। इसमें धीरे धीरे 1 Billion बढ़ रही है और धीरे धीरे यह संख्या लगातार बढ़ती रही है।आपको YouTube में पुराने से लेकर नया वीडियो आपको मिल जाते हैं। आपको एक सही गाइड लाइन चाहिए कि अपना खुद का एक YouTube channel Kaise Banaye जाता है, तो आप सही जगह पर आए हैं।
YouTube जो कि 91 देशों और 80 भाषा में देखने को मिल जाता है। अब यह एक वीडियो प्लेटफार्म बनकर रह गया नहीं है परंतु हमारे जीवन का एक हिस्सा बन गया है। दुनिया भर में हर दिन लगभग 5 billion people YouTube video देखती है। अब चलिए शुरू करते हैं और जानते है की YouTube channel Kaise Banaye है।
YouTube क्या है।
YouTube एक a free video-sharing website बनाया है, जिसकी मदद से आप कोई भी वीडियो देख सकते हो और चाहे तो वीडियो upload कर सकते हो। YouTube को 2005 में लॉन्च किया गया था। आज भी की बात करे तो YouTube एक पॉपुलर site बन चुकी है, जिसमें 6 मिलियन से ज्यादा घंटो कि वीडियो यूजर के द्वारा देखी जाती है।
YouTube ऐसा माध्यम बन गया है जिसमें वीडियो को देखने के साथ like, comments, share भी कर सकते हो और जिसमें हर कोई वीडियो अपलोड कर सकता है। यह वीडियो को कई भी पहुंचा सकते हैं जैसे कि PC, laptop, mobile।
YouTube channel क्या है।
YouTube एक सबसे बड़ी वीडियो sharing website बन चुकी है, YouTube एक यूजर खाता बन गया है। यह ऐसी जगह जहां कोई भी अपनी वीडियो अपलोड कर सकता है और अन्य यूजर तक पहुंचा सकते हैं।
किसी कंपनी को आपने प्रॉडक्ट के वीडियो शेर करने का माध्यम YouTube channel है। जहा पर लोग कई सारे चैनल बनाते हैं और अपलोड करते हैं।
सभी चैनल के टॉपिक अगल होते हैं जैसे कि Blogging, tech, cooking इत्यादि होते हैं और कुछ लोग कॉमेडी वीडियो देखना ज्यादा पसंद होता है।
YouTube channel Kaise Banaye in Hindi 2023।
अब आपको इच्छा होगी कि YouTube channel Kaise banaye जाती है तो आपको नीचे बताएं कुछ स्टेप फॉलो जरूर करें।
YouTube कि सबसे बड़ी बात वह है कि इसमें आपको चैनल बनाने के लिए आपको कोई खर्च और कोई लंबी प्रोसेस करने की जरूरत रहती नहीं है। बस आपके पास खुद की एक जीमेल आईडी या गूगल एकाउंट से Sing up करके अपनी खुद की चैनल सरल तरीके से बना सकते हो।
#Step 1. सबसे पहले आपके मोबाइल या लैपटॉप में किसी भी ब्राउज़र में YouTube की official website https://www.YouTube.com को सर्च करके ओपन करे।
#Step 2: अब आपके सामने YouTube कि वेबसाइट ओपन होगी फिर आपको sign up का एक बटन देखने को मिल गया होगा जिसमें आपको अपनी जीमेल आईडी से लॉगिन करना है।
#Step 3: YouTube में लॉगिन होने के बाद दायी और आपने जिस जीमेल आईडी से लॉगिन किया था उसकी कि पिक्चर देखने को मिल जाएगी जिस पर क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारे विकल्प देखने को मिल जाएंगे। जिस में एक ऑप्शन create channel का होगा और उस पर क्लिक करें।
#Step 4: Create channel पर क्लिक करने के बाद आपके सामने your creator journey begins का एक नया tap open होगा। यहां आपको get started Button पे क्लिक करना है।
फिर आपके स्क्रीन के सामने 2 ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं जिस में पहला 1. Use your name और दूसरा use your custom name होगे। अगर आपको अपने नाम से YouTube channel का नाम रखना चाहते हो या एक अगल ब्रांड नाम रखना चाहते हो तो दूसरा ऑप्शन select करे।
- ध्यान में रखें वाली कुछ बाते।
1. आपके YouTube channel का ऐसा नाम रखे जिसे कोई भी यूजर याद रख सके।
2. जितना छोटा नाम होगा होगा उतना ही अच्छा होगा।
3. YouTube का नाम आपको नया और यूनिक रखना चाहिए।
4. आपकी चैनल जिस टॉपिक पर वीडियो डालने वाले उस टॉपिक का नाम रखे तो ज्यादा बेहतर होगा।
#Step 4: YouTube channel का एक अच्छा ब्रांड नाम रखने के बाद आपको नीचे create button पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आपका चैनल तैयार हो गया फिर आपके मुताबिक एक अच्छी प्रोफाइल पिक्चर सेट करनी है।
उसके सात आपको चैनल के बारे में कुछ Description, आपकी वेबसाइट है तो उसे भी add करे, social accounts add करे फिर save And continue button पर क्लिक करें।
#Step 6: अगर आपको आपनी YouTube channel अच्छी और customise करनी है तो आपको उसका भी एक ओपशन होगा जिस पर क्लिक करके आप channel customise कर सकते हो।
Professional YouTube channel Kaise banaye।
दोस्तो अब आपको पता चल गया होगा कि YouTube channel Kaise banaye जाती है अब आपको अपनी चैनल ज्यादा आकर्षित बनाने के लिए आपको customisation करनी होगी। जिसे यह एक Professional YouTube channel कि तरह दिखे।तो चलिए अब आपको बाते है कि एक अच्छी Professional YouTube channel Kaise banaye जाती है।
#1. Logo
आपको YouTube channel पे सबसे पहले एक अच्छा और नया आकर्षित होना चाहिए। यह लोगो चैनल जिस टॉपिक मुताबिक होना चाहिए। लोगो बनाने के लिए आपको इंटरनेट पे कई सारी वेबसाइट और ऐप मिल जाती है।
#2. Banner image
कोई भी यूजर आपकी चैनल पर आता है तो उसे सबसे पहले आपकी YouTube channel का Banner image देखने को मिल जाता है। तो एक बैनर की साइज 2560px x 1440px होनी चाहिए। यह बनाने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारे वेबसाइट आपको मिल जाती है।
#3. Video intro
आपने कोई भी YouTube पे किसी का वीडियो देखा होगा तो आपको पहले वीडियो का इंट्रो होगा तो बस आपको भी एक अच्छा इंट्रो बनाना है जिसमें आपके चेनेल का नाम,लोगो और म्यूजिक होना चाहिए। परन्तु यह ध्यान रखे के इंट्रो ज्यादा लंबा होना चाहिए नहीं।
#4. About section
YouTube channel में सबसे लास्ट में about section आता है। वहां आप कोन सी कैटेगरी के वीडियो अपलोड करते हो और थोड़ा आपके बारे में लिखना होगा।
#5. Link
आपके पास जिन social media में अकाउंट है उन सभी एक लिंक डालने होगे जैसे कि Facebook, Twitter, Instagram, Linkedin और आपके पास वेबसाइट है तो उसका भी लिंक जरूर एड करे।
#6. Playlists
फिर आप अपने चैनल के मुताबिक अगल playlist created कर सकते हो और जिसे यूजर को जिन टॉपिक पे वीडियो पसंद है वो playlist की मदद से देख सके।
मोबाइल से YouTube channel कैसे बनाए।
अगर आपके पास लैपटॉप नहीं है और आप मोबाइल से YouTube channel बनाना चाहते हो।तो आपको ऊपर बताए स्टेप को फॉलो करके बना सकते हो उसके लिए आपको मोबाइल में ब्राउज़र ओपन करने के बाद desktop mode चालू करना है और फिर उपर बताए स्टेप को फॉलो करें।
YouTube partner program कि क्या eligibility है।
अब आपको बताते हैं कि YouTube partner program में जुड़ने के लिए क्या eligibility होनी चाहिए।
1. सबसे पहले आपको YouTube कि सारी monetization policy का पालन करना होगा।
2. आपके पास 4000 hours watch time होना चाहिए पिछले 12 महीने तक।
3. आपके चैनल पर ज्यादा से ज्यादा 1000 subscribe होने जरूरी है।
Read Also
PhonePe UPI ID Delete kaise kare.
FAQs
यूट्यूब पर पैसे कैसे कमाए?
YouTube पर पैसे कमाने के लिए आपके पास एक चैनल होनी चाहिए जिसमें आपको पहले 1000 subscribe और 4000 hours watch time पूरा करना होगा फिर आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते हो।
यूट्यूब पर पैसा कब मिलता है?
जब आपके चैनल पर 1000 subscribe और 4000 hours watch time पूरा होगा तब।
क्या YouTube channel शुरू करने के लिए कोई पैसा लगता है?
नहीं, YouTube channel बनाना एक दम फ्री है।
निष्कर्ष
आज आपको YouTube channel Kaise Banaye in Hindi जानकारी प्राप्त की होगी। हमे पूरी उम्मीद है यह लेख हमारे यूजर को जरूर पसंद आया है और आप इसे आपने दोस्तो के साथ social media में जरूर शेर करे.
अगर आपको YouTube channel Kaise Banaye in Hindi विषय पर कोई भी प्रॉब्लम है तो हमे कॉमेंट करके जरूर बताए और आपका आभार कि आपने अपना कीमती समय दिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Join Our WhatsApp Group - JOIN NOW
Join Our Telegram Group - JOIN NOW